10 Low Budget Countries 10 देश जहाँ रुपए की कीमत है ज्यादा

10 देश जहाँ रुपए की कीमत है ज्यादा – घूमना-फिरना कितना ही मज़ेदार क्यों ना हो, इसमें खर्चा तो होता ही है। और महंगाई के तो क्या कहने! लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसे कई देश हैं, जहाँ पर रुपए की कीमत, दूसरी मुद्राओं के मुकाबले कहीं ज्यादा है। यानी आप कम बजट में भी विदेश का चक्कर लगा कर आ सकते हैं। आखिर कौन-सी हैं वो जगह जहाँ रुपईया वाकई सबसे बड़ा है, चलिए बताता हुँ।

1. नेपाल

भारतीय 1 रुपए = 1.60 नेपाली रुपए

एक्सपर्ट टीप : अगर आपको शहरी भीड़-भाड़ पसंद नहीं है तो थामेल के केंद्र से थोड़ा बाहर की ओर आपको शांति और सुकून मिलेगा |

कहाँ घूमें: पशुपतिनाथ मंदिर, बुद्ध मंदिर, सिंबुनाथ मंदिर, थामेल, पोखरा

कहाँ ठहरें: 2,000 रुपये से कम में मिल जाएगा |

2. श्रीलंका

भारतीय 1 रुपए = 2.52 श्रीलंकन रुपए

एक्सपर्ट टिप : अगर बजट ट्रिप पर हैं तो घूमने के लिए सार्वजनिक साधन जैसे बसों और ट्रेनों का इस्तेमाल करें | इनका नेटवर्क काफ़ी फैला हुआ है | टैक्सी से जाएँगे तो पैसे ज़्यादा लगेंगे |

कहाँ घूमें : पिनावाला हाथी अनाथालय, कोलंबो, बेंटोटा, कैंडी, जेटविंग लाइटहाउस, उनावटुना बीच, टूथ रेलिक का मंदिर, लुनुगंगा

कहाँ ठहरें: 2,000 रुपये से कम में ब्लू हैवन गेस्ट हाउस

3. कंबोडिया

भारतीय 1 रुपए = 58.36 कंबोडियन रियल

एक्सपर्ट टिप : अंगकोर में ठहरने की कोई जगह नहीं है | पास ही सीम रीप है जहाँ ठहरा जा सकता है |

कहाँ घूमें : अंगकोर वाट, द बेयोन, सीम रीप, कम्पोंग चाम, क्रैटी, नोम पेन्ह, किलिंग फील्ड्स (अगर कंबोडिया के इतिहास में दिलचस्पी रखते हैं तो ज़रूर जाएँ)।

कहाँ ठहरें: 4,000 रुपये से कम में विला ग्रीन लीफ बुटीक होटल

4. इंडोनेशिया

भारतीय 1 रुपए = 204.60 इंडोनेशियन रुपईया

एक्सपर्ट टिप : यहाँ अंडरवॉटर टूरिज़्म के लिए कई सारे विकल्प हैं | यहाँ का कपोपोसंग द्वीप गोताखोरी के लिए मशहूर है |

कहाँ घूमें : बाली, जकार्ता, बोरोबुदुर, बोरोबुदुर मंदिर, बोर्नियो ट्रेल, केरेटन, तमन सरी, कोमोडो आइलैंड, पिंक बीच

कहाँ ठहरें: 2,000 रुपये से कम में क्वेस्ट होटल कुटा में ठहर सकते हैं |

5. मंगोलिया

भारतीय 1 रुपए = 38 मंगोलियन टुगरिक

एक्सपर्ट टिप : रूस और चीन जैसे विशाल देशों के बीच बसा मंगोलिया दूर से नीरस लग सकता है | मगर एक बार मंगोलिया की तरफ बाहें फैला कर जाइए, तो पता चलेगा कि मंगोलिया में कैसी दिलचस्प चीज़ें और अनोखे रोमांच छुपे हैं |

कहाँ घूमें : ओरोग नूर, गाचेन लामा मठ, ओरखोन घाटी, प्राकृतिक और ऐतिहासिक रिज़र्व, खंगई पर्वत, त्सत्सिन नदी, उलानबटार

कहाँ ठहरें: 1,500 रुपये से कम में डनिस्टा नोमैड्स टूर हॉस्टल में रुक सकते हैं |

6. वियतनाम

भारतीय 1 रुपए = 335.67 वियतनामी डॉन्ग

एक्सपर्ट टिप : शहर के पुराने हिस्सों (जिन्हें 36 स्ट्रीट्स के नाम से भी जाना जाता है) को साइकिल पर घूम कर देखा जा सकता है |

कहाँ घूमें : हालोंग बे, डा नांग, दनांग, होई एन, हो ची मिन्ह सिटी, फु क्वोक

कहाँ ठहरें: 1,000 रुपये से कम में साइगॉन बालो होटल में रुक सकते हैं |

7. लाओस

भारतीय 1 रुपए = 125.03 लाओ किप

एक्सपर्ट टिप : लाओस घूमने का सही समय नवंबर से मार्च के बीच है, जब हल्की बारिश के साथ मौसम सुहाना हो जाता है |

कहाँ घूमें : वियनतियाने, फा कि लुआंग, मेकांग, थाम पुखम गुफा, लुआंग प्रबन्ग

कहाँ ठहरें: 2,000 रुपये से कम में सइओ शियोंग मौने में रुक सकते हैं |

8. तंजानिया

भारतीय 1 रुपए = 33.46 तानज़ानी शिलिंग

एक्सपर्ट टिप क्रूगर नैशनल पार्क में सभी तरह के सैलानियों के लिए सफारी के कई तरह के विकल्प मिल जाएँगे |

कहाँ घूमें : क्रूगर नेशनल पार्क, सम्बुरु नेशनल रिजर्व, सेरेन्गेटी नेशनलपार्क, क्लासिक सोंगा स्टाइल्स हट्स, लोरियन स्वांप, किलिमंजारो

कहाँ ठहरें : 2,500 रुपये से कम में व्हाइट हाउस ऑफ तंजानिया में ठहर सकते हैं |

9. जापान

भारतीय 1 रुपए = 1.61 जापानी येन

एक्सपर्ट टिप : जापान में मेट्रो ओर ट्रेन सिस्टम बेहतरीन है। बस इसे थोड़ा समझने की देर है और आप जापान के ज्यादातर इलाकों में इनके ज़रिए आसानी से पहुँच सकते हैं।

कहाँ घूमें : माउंट फीजी, कोया-सान, इशीगाकी, हिरोशिमा, कामाकुरा, क्योटो, टोकयो

कहाँ ठहरें: 2,000 रुपये से भी कम में होटल शिम इमामिया में ठहर सकते हैं।

10. साउथ कोरिया

भारतीय 1 रुपए = 16.44 साउथ कोरियन वॉन

एक्सपर्ट टिप : साउथ कोरिया का खाने के बारे में भले ही आपने ज्यादा सुना ना हो, लेकिन इसका स्वाद चखे बिना यहाँ से मत जाइएगा। यहाँ की स्पाइसी किमची ज़रूर खाएँ।

कहाँ घूमें : माउंट फीजी, कोया-सान, इशीगाकी, हिरोशिमा, कामाकुरा, क्योटो, टोकयो

कहाँ ठहरें: 2,000 रुपये से भी कम में K2 मोटेल में ठहर सकते हैं।

तो अब आप उन देशों के बारे में जान चुके हैं जहाँ हमारा भारतीय रुपया मज़बूत है | शायद अब आप अपने बैंक अकाउंट की तरफ देख रहे होंगे। देखिए और सोचिए, कि इतने पैसा में आपको कितना कुछ मिल सकता है।

Tripazzi A Complete Travel Company Provide You Information about Tourism.